
देहरादून, उत्तराखंड। बुधवार सुबह ऋषिकेश में आरटीओ ऑफिस के पास एक भयावह सड़क हादसे ने दिल दहला दिया। सुबह की हलकी रोशनी में जब लोग रोजमर्रा की शुरुआत कर रहे थे, तभी एक ट्रोला और बोरिंग मशीन से लदा ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते ट्रोला धधकने लगा और आग की लपटों ने चालक को वहीं निगल लिया। वहीं, ट्रक चालक भी हादसे की चपेट में आकर दम तोड़ बैठा।
इस दर्दनाक दृश्य को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। जैसे ही कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली, ढालवाला SDRF पोस्ट से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और जलते ट्रोले से शवों को बाहर निकाला गया। दोनों चालकों के शवों को SDRF ने पुलिस को सौंप दिया। इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।