
उत्तराखंड: उत्तराखंड के चमोली ज़िले में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सेना के जवानों को ले जा रही एक बस बदरीनाथ हाईवे पर पलट गई। हादसा सोनल के पास हुआ, जब बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। सौभाग्य से सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हें केवल हल्की चोटें आई हैं।
बस अनियंत्रित होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया और उसे खाई की ओर जाने से पहले पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो बस गहरी खाई में गिर सकती थी और जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के वक्त बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी जवानों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। जिन जवानों को मामूली चोटें आई थीं, उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा के ज़रिए कर्णप्रयाग के उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि चमोली एक पूरा पहाड़ी क्षेत्र है। एक ओर खड़े पहाड़ हैं, तो दूसरी तरफ गहरी खाइयाँ और नदियाँ। ऊपर से लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में इन सर्पीली सड़कों पर यात्रा करना किसी चुनौती से कम नहीं है।