
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के दशौली विकासखंड के बणद्वारा गांव में पंचायत चुनाव में अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहाँ प्रधान पद के लिए हुए मतदान में दोनों प्रत्याशी नितिन और रविंद्र को बराबर—138-138—वोट मिले।
चूंकि बराबरी की स्थिति में कोई स्पष्ट विजेता नहीं था, इसलिए निर्वाचन अधिकारियों ने नियमों के तहत टॉस का सहारा लिया। भाग्य ने साथ दिया और टॉस में 23 वर्षीय नितिन विजयी घोषित हुए। इसी के साथ नितिन चमोली मंडल घाटी के सबसे कम उम्र के ग्राम प्रधान बन गए।
गांव में इस ऐतिहासिक और रोचक चुनाव परिणाम के बाद खुशी और उत्साह का माहौल है। नितिन की जीत युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।