
नैनीताल। पनियाली रामड़ी आनसिंह सीट से निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया को 2411 वोटों के बड़े अंतर से हराया। यह सीट जिले की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित सीटों में गिनी जाती है, जहां मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा था।
चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने बेला तोलिया के समर्थन में पूरा दमखम झोंका और बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन भी किया, लेकिन इसके बावजूद छवि बोरा की लोकप्रियता और रणनीति के सामने पार्टी की तैयारी फीकी पड़ गई।
छवि बोरा की इस बड़ी जीत के साथ क्षेत्र में नई राजनीतिक ऊर्जा का संचार हुआ है और यह परिणाम भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जीत के बाद समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया और जश्न का माहौल बन गया।