
धौलादेवी (अल्मोड़ा)। लोकतंत्र की मिसाल पेश करते हुए काफली ग्राम पंचायत की जनता ने एक ही परिवार के दो सदस्यों को अपना जनप्रतिनिधि चुना है। ग्राम पंचायत ने सुमित लाला साह को पहले ही निर्विरोध प्रधान चुना था, और अब उनकी पत्नी कविता साह ने भी बीडीसी सदस्य पद पर जीत दर्ज कर ली है।
कविता साह को कुल 292 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 220 मत प्राप्त हुए। इस तरह कविता साह ने 72 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की। यह काफली पंचायत में पहला मौका है जब पति और पत्नी दोनों पंचायत सत्ता में आ गए हैं।
जीत के बाद दोनों ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है। गांव में इस जोड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है और जनता को अब उनसे काफी उम्मीदें हैं। यह परिणाम ना सिर्फ एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि पंचायत राजनीति में पारिवारिक नेतृत्व की अनूठी मिसाल भी बन गया है।