
नैनीताल: नैनीताल के ऐतिहासिक तल्लीताल चौराहे पर कई वर्षों से स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा हटाया गया। यह कार्रवाई उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में शहर के सौंदर्यीकरण और सड़कों के चौड़ीकरण परियोजना के तहत की गई।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने जानकारी दी कि प्रतिमा को पूरी तरह सुरक्षित ढंग से हटाया गया है और जल्द ही इसे तल्लीताल क्षेत्र में किसी उपयुक्त स्थान पर पुनः स्थापित किया जाएगा। प्रतिमा को हटाने का कार्य जेसीबी मशीन की मदद से सावधानीपूर्वक किया गया ताकि महात्मा गांधी से जुड़ी ऐतिहासिक और भावनात्मक धरोहर को कोई क्षति न पहुंचे।
ज्ञात हो कि यह प्रतिमा दशकों से तल्लीताल चौराहे की पहचान और नगर की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा रही है। पूर्व में प्रतिमा को हटाने की संभावनाओं के चलते स्थानीय लोगों में विरोध की भावना देखी गई थी। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय नैनीताल नगर के सौंदर्यीकरण, यातायात सुधार और दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए आवश्यक रूप से लिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को सम्मानपूर्वक एक ऐसे स्थान पर स्थापित किया जाएगा, जहां से न केवल गांधीजी के विचारों की उपस्थिति बनी रहे, बल्कि नगर की ऐतिहासिक विरासत को भी उचित स्थान मिले। अब नगरवासियों की उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि यह पुनर्स्थापना जल्द और गरिमापूर्ण ढंग से पूरी की जाए।