
हल्द्वानी। अमृत भारत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी एवं लालकुआं रेलवे स्टेशनों के विस्तार की तैयारी तेज हो गई है। रेलवे को इस विस्तारीकरण हेतु अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है, जिस कारण अतिक्रमित भूमि की पहचान और सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में प्रशासन, रेलवे, वन विभाग, पुलिस, विद्युत, जल संस्थान, खाद्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि पहले चरण में हल्द्वानी स्टेशन का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए अतिक्रमित रेलवे भूमि को चिन्हित कर विधिक प्रक्रिया के तहत हटाया जाएगा।
इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए दो संयुक्त टीमें गठित की गई हैं, जिनमें राजस्व, वन विभाग, जल संस्थान, विद्युत, पूर्ति विभाग, रेलवे और पुलिस के अधिकारी शामिल किए गए हैं। इन टीमों के पर्यवेक्षण के लिए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वहीं, सर्वे की निगरानी के लिए नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट, नामित पुलिस अधीक्षक, उप प्रभागीय वनाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदार बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 3 अगस्त से सर्वे कार्य शुरू कर समयबद्ध एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न किया जाए। सर्वे के दौरान न केवल भूमि का सीमांकन किया जाएगा, बल्कि अतिक्रमण वाली संपत्तियों में लगे विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन, साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड जैसे दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। इसके आधार पर यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि किस स्तर पर अपात्र लोगों को सरकारी सुविधाएं मिलीं, ताकि संबंधित विभागों पर कार्रवाई की जा सके।
सर्वे के बाद 15 दिनों के भीतर चिन्हित अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नोटिस जारी किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि अवैध तरीके से बने राशन कार्डों को तत्काल निरस्त किया जाए, विद्युत चोरी के मामलों में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई हो, और जल संस्थान द्वारा अवैध कनेक्शन हटाए जाएं। निर्वाचन पहचान पत्रों और आयुष्मान कार्ड की जांच कर दोषी बीएलओ या सुपरवाइजर के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की जाए।
सर्वे के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, रेलवे इंजीनियर सुबोध थपलियाल व गिरिजेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।