
नैनीताल: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने राज्य में 3 और 4 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि इन दो दिनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने, भूस्खलन, और चट्टानों के गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। खासकर पर्वतीय इलाकों में ये हालात ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि बेवजह पहाड़ों की यात्रा से बचें और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है जिससे मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बारिश का सबसे अधिक असर चारधाम यात्रा पर पड़ता है। अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं जिससे श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस जाते हैं। 2 अगस्त को जोशीमठ के पास हेलंग में टीएचडीसी डैम साइट पर अचानक चट्टानें गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई मजदूर घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस साल बारिश ने अब तक उत्तराखंड में बड़ा नुकसान किया है। 16 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार 25 लोगों की जान जा चुकी है और 8 लोग अब भी लापता हैं। कुछ दिन पहले केदारनाथ यात्रा भी भारी बारिश के चलते 3 दिन तक रोकनी पड़ी थी। फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ और पुलिस ने जंगलों के रास्ते से सुरक्षित निकाला।
मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार कम हैं। ऐसे में लोगों को सजग रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।