
हल्द्वानी: नगर की स्थानीय समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जिलाधिकारी वंदना द्वारा हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्डों के पार्षदों के साथ वार्डवार बैठकें की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को वार्ड संख्या 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ कैंप कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जलभराव, सीवरेज कार्य की धीमी रफ्तार, पेयजल संकट, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, नशामुक्ति अभियान व अन्य नागरिक समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। डीएम वंदना ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कुछ मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही और अन्य के लिए दीर्घकालिक समाधान हेतु संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
प्रमुख निर्देश व निर्णय:
जलभराव से निपटने हेतु नालियों की मरम्मत व चौड़ीकरण के निर्देश।
अतिक्रमण हटाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व UUSDA की संयुक्त टीम करेगी सर्वे।
पेयजल संकट पर जल संस्थान को वार्डवार टीम बनाकर लीकेज सुधारने और टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश।
नशामुक्ति अभियान में पार्षदों की सक्रिय भागीदारी की अपील।
सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति पर बायोमेट्रिक उपस्थिति और मस्टर रोल सत्यापन के निर्देश।
आधार शिविर सभी वार्डों में लगाए जाएंगे।
विद्युत समस्याओं के लिए वार्डवार कैंप आयोजित होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्षदों की भागीदारी से ही नगर को एक स्वच्छ, व्यवस्थित और विकसित शहर बनाया जा सकता है। सभी अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी और सभी संबंधित वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।