
नैनीताल– भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 4 अगस्त को नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है।
यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के चलते भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने, जलभराव और नदियों-नालों के उफान पर आने की आशंका बनी हुई है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने और जरूरत पड़ने पर कार्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी क्षेत्र में आपदा जैसी कोई स्थिति बनती है, तो लोग तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष को 05942-231178, 231179 या टोल-फ्री नंबर 1077 पर सूचित कर सकते हैं।