
नैनीताल: तेज बारिश के चलते बल्दियाखान-फतेहपुर मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। बेल क्षेत्र के पास दो कारों में सवार आठ लोग सड़क धंसने के कारण बीच जंगल में फंस गए। रास्ता दोनों ओर से कट चुका था और संचार नेटवर्क भी कमजोर था, जिससे समय पर मदद मिलना मुश्किल हो गया।
जानकारी के अनुसार, आठ लोगों का दल दो निजी वाहनों से हल्द्वानी लौट रहा था। बेल के समीप अचानक सड़क का हिस्सा भूस्खलन में बह गया। जब वाहन वापस मोड़ने की कोशिश की गई, तो पीछे की सड़क भी धंस चुकी थी। दोनों ओर से रास्ता बंद हो जाने के कारण यात्री करीब तीन घंटे तक जंगल के सुनसान इलाके में फंसे रहे।
वाहनों में सवार एक युवक ने किसी तरह नेटवर्क पकड़कर परिजनों और प्रशासन को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। उसने बताया कि लगातार बारिश हो रही है और उनके साथ एक व्यक्ति की तबीयत भी बिगड़ रही है। घबराए यात्रियों ने जल्द मदद की गुहार लगाई।
सूचना मिलने पर मुखानी थाने से पुलिस टीम रवाना की गई, लेकिन क्षेत्र में बहते नालों और खराब रास्तों के कारण टीम को बसानी से आगे बढ़ने में कठिनाई हुई। सिटी एसपी प्रकाश चंद्र ने बताया कि रेस्क्यू के लिए ज्योलिकोट और आसपास के क्षेत्रों से भी टीमें भेजी गई हैं। “लोग सुरक्षित हैं और हमारी टीम उन तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है,” उन्होंने कहा।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों से अनावश्यक यात्रा न करें। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक वर्षा का अलर्ट जारी किया है।