
हल्द्वानी: आगामी एसएससी परीक्षाओं में संगठित तरीके से नकल कराने की साजिश रच रहे एक हाईटेक गैंग को नैनीताल पुलिस ने धर दबोचा है। शनिवार शाम को टीपीनगर क्षेत्र स्थित एक होटल से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, एक डोंगल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, गैंग 6 अगस्त से शुरू होने वाली एसएससी परीक्षा में लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को नकल कराने की योजना बना रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने हल्द्वानी के एक होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में दबिश दी और पूरे गिरोह को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों में गैंग लीडर सुनील कुमार और परविंदर कुमार भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में पहले से धोखाधड़ी और जालसाजी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वे रिमोट सॉफ्टवेयर (जैसे एनीडेस्क और आरडीपी) के जरिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों से जुड़ते थे और सॉल्वर की मदद से अभ्यर्थियों को नकल करवाते थे।
गिरोह हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम स्थित एक डिजिटल लाइब्रेरी को लीज पर लेकर उसे नकल के अड्डे के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में था। एक अभ्यर्थी से चार लाख रुपये तक वसूले जाते थे।
पुलिस ने जब्त किए गए उपकरणों में एक लेनोवो थिंकपैड और एक एचपी लैपटॉप, वाईफाई डोंगल, और 11 स्मार्टफोन शामिल बताए हैं। आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने किया, जिसमें कई अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे। जिले के एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह की हाईटेक नकल गैंगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और परीक्षाओं को पारदर्शी एवं नकलमुक्त बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।