
उत्तराखंड: उत्तराखंड में जारी मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग द्वारा 5 अगस्त के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित खतरे को देखते हुए पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में मंगलवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
पौड़ी जिले की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह एहतियाती फैसला लिया। आदेश के तहत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
मौसम विभाग ने अलर्ट में स्पष्ट किया है कि मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।