
नैनीताल: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बीच अब प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के मद्देनज़र जिलाधिकारी वंदना ने जनपद नैनीताल के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 अगस्त को एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इस संभावित आपदा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो। प्रशासन को आशंका है कि बारिश के कारण सड़कें बाधित हो सकती हैं, भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं और नदियों व नालों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।
जिलाधिकारी वंदना ने साफ किया कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी अलर्ट मोड में रहेंगे और कार्यालय में उपस्थित रहकर स्थिति पर निगरानी बनाए रखेंगे।
आपदा या किसी तरह की घटना की जानकारी तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 05942-231178, 231179 या टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।