
उत्तराखंड में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार हो रही वर्षा ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक आगामी 48 घंटे और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
स्कूलों में ऐहतियातन छुट्टी
राज्य सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों में 5 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों — सरकारी और निजी स्कूलों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक में अवकाश घोषित कर दिया है।
उधम सिंह नगर के डीएम की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई संस्था आदेश की अवहेलना करती है, तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री की जिलाधिकारियों संग बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर उतरकर हालात पर नियंत्रण रखने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
भारी बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्यभर में फिलहाल 111 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप है। इन सड़कों को खोलने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं, लेकिन मौसम की मार के चलते राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक अति आवश्यक न हो, पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें।