
नैनीताल: नैनीताल की जू रोड एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बिरला मार्ग की ओर जाने वाली इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों दोनों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात य
ह है कि इस सड़क का डामरीकरण मात्र चार महीने पहले ही कराया गया था, लेकिन अब सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और रास्ता पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई। खराब निर्माण गुणवत्ता के चलते दोपहिया वाहन चालकों को रोज़ाना जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं, जब ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं। समाजसेवी संध्या शर्मा ने बताया कि बारिश में जब तेज रफ्तार वाहन इन गड्ढों से गुजरते हैं, तो कीचड़ और गंदा पानी राहगीरों पर उछलता है, जिससे रोजाना लोग परेशान होते हैं।
संध्या शर्मा ने जिला प्रशासन से सड़क की गुणवत्ता की जांच कराने और संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह सड़क एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।