
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने आज 9 जिलों देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज से अति तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने 11 अगस्त तक प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 10 और 11 अगस्त को बारिश और तेज होने के आसार हैं।
हल्द्वानी समेत कई इलाकों में सुबह से ही घने बादल और बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। गुरुवार को बारिश में आई कमी के बाद आज फिर से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों से दूर रहें।
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ गया है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी और अचानक तेज बौछारें लोगों को परेशान कर रही हैं।