
रुड़की: छात्रवृत्ति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्धमान एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ स्पेशल ईडी कोर्ट, देहरादून में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में सोसाइटी के अध्यक्ष शरद गुप्ता समेत हरिद्वार समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
ईडी के मुताबिक, वर्धमान एजुकेशन सोसाइटी के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (IMS) रुड़की और IMS इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की संचालित होते हैं। इन संस्थानों पर आरोप है कि 2011-12 से 2016-17 के बीच एससी-एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी दाखिले कर लगभग एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति हड़पी गई।
जांच में सामने आया कि इस रकम को सोसाइटी के पदाधिकारियों ने हरिद्वार के सामाजिक कल्याण विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सीधे अपने कब्जे में ले लिया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।
इस मामले में 2014 में घोटाले का पर्दाफाश हुआ था, जिसके बाद 2022 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। मार्च 2024 में एजेंसी ने सोसाइटी की अचल संपत्ति, जिसमें जमीन और मकान शामिल थे, को भी कुर्क कर दिया था।
ईडी इससे पहले भी इसी घोटाले से जुड़े कई अन्य संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है।