
हल्द्वानी: हल्द्वानी में मानसून के दौरान दुखद घटनाएं सामने आई हैं। कोतवाली क्षेत्र की बरेली रोड स्थित खन्ना फार्म निवासी 54 वर्षीय ईश्वरी देवी ने गलती से जहर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया गया कि वह लंबे समय से बीमार थीं और उपचार चल रहा था। बीते दिनों दवा लेने के लिए कमरे में गईं, जहां अन्य दवाओं के बीच रखा विषाक्त पदार्थ उन्होंने दवा समझकर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।