
हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का रहस्य अब तक नहीं सुलझ पाया है। 31 जुलाई को किराये के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई ज्योति के गले और पसलियों पर निशान मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि हत्यारों ने पेट पर बैठकर गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया होगा।
मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने योगा सेंटर संचालक अभय और अजय यदुवंशी—दोनों सगे भाइयों—के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं।
जांच में सामने आया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति ज्योति के कमरे से मास्क पहनकर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस और एसओजी की दो विशेष टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।