
उत्तराखंड: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने 12 अगस्त 2025 को जारी पूर्वानुमान में बताया है कि 13 और 14 अगस्त को कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दौरान अतिवृष्टि से भूस्खलन, अचानक बाढ़, बोल्डर गिरना, जलभराव और सड़क बंद होने जैसी आपदाएं आ सकती हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन ने अल्मोड़ा जनपद के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिया गया है कि सभी संस्थानों में इस निर्देश का पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।