
नैनीताल: कैंची धाम के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई। गनीमत रही कि खाई में गिरने से पहले चालक ने कूद मारकर अपनी जान बचा ली।
पुलिस के अनुसार, सोमिल जैन, निवासी इंदौर (मध्य प्रदेश), मंगलवार को कैंची धाम दर्शन के लिए आए थे। मंदिर पहुंचने से कुछ पहले ही उनकी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी।
कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि सोमिल अपने तीन साथियों के साथ कैंची धाम आए थे, लेकिन हादसे के वक्त वह कार में अकेले थे। समय रहते कार से बाहर निकलने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।