
हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम में मंगलवार को महापौर गजराज सिंह बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने एक नए ऑनलाइन पालतू कुत्ता पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से शहर के सभी पालतू कुत्ता मालिक अब घर बैठे ही पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इस सुविधा से पालतू कुत्ता मालिकों को नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और प्रक्रिया अधिक पारदर्शी व सरल होगी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि 30 सितंबर तक पंजीकरण नहीं कराया गया, तो पालतू कुत्ता मालिक को ₹2000 का जुर्माना देना होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए इच्छुक कुत्ता मालिक इस लिंक के माध्यम से सेवा का लाभ उठा सकते हैं:
https://haldwaninagarnigam.com/Pet-License