
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में अग्निवीर योजना से जुड़े युवाओं के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश में पुलिस, गृह विभाग और वन विभाग की भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही, आयु सीमा में भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2026 में लगभग 850 अग्निवीर अपनी सेवा पूरी कर वापस लौटेंगे, जिन्हें पुलिस, गृह विभाग और वन विभाग की भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही, आयु सीमा में भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण विरोधी कानून को और सख्त करने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा सहकारिता सेवा मंडल नीति को मंजूरी दी गई है।
बैठक में उद्योग और निर्माण क्षेत्र में नई परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई,