
नैनीताल: लगातार बारिश के चलते गौला बैराज का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गौला बैराज के अपस्ट्रीम, खनस्यू और काठगोदाम में भारी वर्षा होने से डाउनस्ट्रीम में 28,956 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है। वर्तमान में गौला नदी फ्लड लेवल से 12 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और पानी के और बढ़ने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी के तट क्षेत्र से दूर रहें और सावधानी बरतें।
मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना बनी हुई है।
15 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में भारी वर्षा का अनुमान है, जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।
16 अगस्त को पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी में भारी वर्षा की संभावना है, वहीं बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। इस दिन देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और नैनीताल में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
17 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में गर्जन के साथ बारिश और तेज वर्षा के दौर रहेंगे, जबकि 18 अगस्त को बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
प्रशासन ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की हैभारी बारिश से नदियां उफान पर