
नैनीताल: उत्तराखंड ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बड़ा हंगामा हो गया है। हाईकोर्ट ने सभी जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढकर मतदान में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि 10 जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है और वे इसी सुरक्षा में वोटिंग के लिए जाएंगे। वहीं, नैनीताल के एसएसपी को आदेश दिया गया है कि जिन 5 सदस्यों को कथित रूप से अगवा किया गया है, उन्हें सुरक्षित मतदान स्थल तक पहुंचाया जाए।
पुलिस को यह भी जांच के आदेश मिले हैं कि ये सदस्य स्वेच्छा से गए थे या वास्तव में अगवा किए गए हैं। पांचों सदस्यों के बयान हाईकोर्ट में दर्ज किए जाएंगे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आज ही मतदान कराया जाए और यदि जरूरत पड़ी तो समय बढ़ाया भी जा सकता है। मामले पर अगली सुनवाई आज शाम 4 बजे होग,कोर्ट ने आदेश दिया है की अगली सुनवाई मे एसएसपी और डीएम भी वीडियो कॉन्फ्रासिंग से पेश होंगे