
नैनीताल: भीमताल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज हुए ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर हरीश बिष्ट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिमांशु पांडे को हराकर जीत दर्ज की।
मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 28 वोट मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को 10 वोट प्राप्त हुए। एक मत को अमान्य घोषित किया गया। जीत के बाद भाजपा समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और नारेबाजी करते हुए अपने नेता का स्वागत किया।