
नैनीताल: शहर की सफाई व्यवस्था इन दिनों बेहद बदहाल हो चुकी है। जगह-जगह फैली गंदगी से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है।

इसी मुद्दे को लेकर समाजसेविका सांध्या शर्मा ने नगर पालिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि तल्लीताल रिक्शा स्टेशन के पास मिडिल चीना रोड के किनारे लंबे समय से कूड़े का ढेर जमा है, लेकिन नगर पालिका की नज़र उस पर नहीं पड़ती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद पालिका के अधिकारी और कर्मचारी इस सड़क से गुजरते ही नहीं हैं, या फिर उन्हें गंदगी दिखाई नहीं देती। जब टैक्स वसूली की बात आती है, तब ही उनकी सक्रियता दिखाई देती है।
सांध्या शर्मा ने नगर पालिका से तत्काल सफाई कराने और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह शहर हमारा है, इसकी सफाई हमारी ज़रूरत है और इसे साफ रखना नगर पालिका की जिम्मेदारी है।