
नैनीताल: भवाली रोड पर घना कोहरा हादसे का कारण बन गया। अनियंत्रित कार लोहे के पोल से टकराकर खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने कार में सवार घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद अधिकांश घायलों को छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब चार बजे हरियाणा निवासी आशीष कुमार (एचआर 35 वी 1896 नंबर की कार) अपने पांच साथियों के साथ भवाली से नैनीताल की ओर जा रहे थे। जब कार जोखिया क्षेत्र के पास मंदिर के समीप पहुंची, तभी घने कोहरे की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया। कार पहले सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकराई और फिर खाई में जा गिरी।
पीछे से आ रहे स्कूटी सवारों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया।
एसओ रमेश बोरा के अनुसार, कार सवार आशीष कुमार, अजय, अमन और अर्पित को मामूली चोटें आई हैं, जबकि नव्या और विशु को गंभीर चोटों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।