
नैनीताल: बेतालघाट फायरिंग कांड को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने घटना को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
यह मामला 14 अगस्त 2025 को नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख और उप-प्रमुख पदों के चुनाव के दौरान हुआ था। मतदान के बीच अचानक फायरिंग की सूचना निर्वाचन आयोग तक पहुंची, जिसके बाद आयोग ने तुरंत संज्ञान लिया।
लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रमोद शाह को विभागीय जांच के लिए चिह्नित किया गया है, जबकि बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आयोग ने साफ चेतावनी दी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा, अराजकता या लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई को चुनाव की निष्पक्षता और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।