टिहरी जिले के थत्यूड़ में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, ग्राम ललोटना में एक विवाह समारोह से लौट रहे दो भाई कार (UK09A2651) में सवार थे। जैसे ही वे थत्यूड़-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर पहुंचे, पावर हाउस के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक 53 वर्षीय गंभीर सिंह पुत्र सबल सिंह और उनके भाई 48 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र सबल सिंह सवार थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल महावीर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य चलाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और हादसे की असली वजह का पता लगाया जा रहा