
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। भामा गांव में एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनुली देवी की जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे गांव के लोगों ने अनुली देवी के घर से धुआं उठते देखा। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक घर पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीषण लपटों के बीच बुजुर्ग महिला को बचाया नहीं जा सका। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।