
नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट और आयुक्त दीपक रावत ने छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने योग के इतिहास और इसके नफा-नुकसान की जानकारी भी साझा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और मुख्यमंत्री सचिव व आयुक्त दीपक रावत ने योग को स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र बताया और सभी को नियमित योग करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय की योग शिक्षिका डॉ. दीपां ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, वृद्धासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, मकरासन, भुजंगासन, सलभासन, कपालभाति, रामरी प्राणायाम, उद्यान मंडूक आसन, भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, दंडासन, शलभासन, सेतुबंधासन, अर्ध चक्रासन, पवन मुक्तासन, शवासन, नदी शोधन, शीतली भ्रमरी आसन, ध्यान आसन सहित कई आसनों का अभ्यास कराया।
इस विशेष आयोजन का आयोजन आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की ओर से किया गया था, जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, मिडिल स्कूल, संवाल, जी.पी.एस., एसडेल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, रामा मोंटेसरी स्कूल, सी.आर.एस.टी. आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि विधायक सरिता आर्य, आयुक्त दीपक रावत, सी.डी.ओ. अनामिका, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कर्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, मनोज जोशी, मोहित साह, निखिल बिष्ट, सभासद पूरन बिष्ट, मनोज कुमार, दयाकिशन पोखरिया, एस.डी.एम. नवाजिश खलिक, सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी, अनुज, तरुण आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।