
रामनगर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। अब जल्दी ही उन्हें जाम की परेशानी से राहत मिल सकती है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो वो दिन दूर नहीं जब लोग रामनगर से सीधे कैंची धाम तक बिना किसी रुकावट के पहुंच सकेंगे। इससे सफर का समय भी बचेगा और हल्द्वानी व भवाली जैसे इलाकों में लगने वाले भारी जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद रामनगर से कैंची धाम के बीच एक नया टू-लेन मोटर मार्ग बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक रामनगर से बेतालघाट होते हुए कैंची धाम तक करीब 87 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी, जो यात्रा को आसान और तेज कर देगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि इस नए रास्ते के बनने से नैनीताल, हल्द्वानी और भवाली में जाम की जो बड़ी समस्या रहती है, वह काफी हद तक कम हो जाएगी। साथ ही पहाड़ी इलाकों तक पहुंचना भी ज्यादा सुविधाजनक होगा। इस परियोजना में रामनगर, नैनीताल और रानीखेत डिवीजन मिलकर काम करेंगे। रामनगर डिवीजन को 44.25 किलोमीटर, नैनीताल डिवीजन को 30.5 किलोमीटर और रानीखेत डिवीजन को लगभग 2 किलोमीटर सड़क बनानी है। इसके अलावा 10.25 किलोमीटर सड़क नेशनल हाईवे के अंतर्गत आएगी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस सड़क पर सात पुल भी बनाए जाएंगे, जिससे सफर और भी सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगा। अभी अगर कोई देहरादून या दिल्ली से रामनगर पहुंचकर कैंची धाम या अल्मोड़ा जाना चाहता है, तो उसे हल्द्वानी के रास्ते से होकर जाना पड़ता है, जिससे दूरी भी बढ़ जाती है और ट्रैफिक में फंसने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन नए रास्ते से यह दूरी करीब 30 किलोमीटर कम हो जाएगी और हल्द्वानी के भीषण जाम से भी बचा जा सकेगा।
विजय कुमार के मुताबिक फिलहाल रामनगर से हल्द्वानी होते हुए कैंची धाम जाने में 87 किलोमीटर से ज्यादा सफर करना पड़ता है। लेकिन भंडारपानी मोटर मार्ग बन जाने के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हल्द्वानी के रास्ते नहीं जाना पड़ेगा और सीधा रास्ता मिल जाएगा।
यह नया रास्ता वन भूमि और नाप भूमि से होकर निकलेगा। इसके लिए डीपीआर और सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वे में ही एक करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है और इसके लिए शासन से बजट मांगा गया है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही रामनगर से कैंची धाम तक सीधी और आसान यात्रा का सपना पूरा हो जाएगा।