
हल्द्वानी:हल्द्वानी के हैड़ाखान क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मंदिर से लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे महिला का एक हाथ कटकर अलग हो गया और उसके पति समेत दो बच्चों को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस के अनुसार, हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी और बच्चों के साथ चोरगलिया स्थित सूर्यदेव मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। रात में घर लौटते समय वन विभाग के गेस्ट हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया।
दुर्घटना में विमला देवी का एक हाथ कटकर अलग हो गया, जबकि अन्य घायलों को भी गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही कांस्टेबल महेश राणा और उनकी टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पहुंचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
काठगोदाम एसओ दीपक बिष्ट ने बताया कि अभी तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार, तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से हुआ।