
नैनीताल: नैनीताल ज़िले में आज हुए ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सात समर्थक सदस्यों को जबरन अगवा कर उनसे मारपीट की गई। इस घटना के बाद ज़िला पंचायत परिसर में माहौल गरमा गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी की। पार्टी नेताओं ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला और चुनाव को प्रभावित करने की साज़िश करार दिया।
तनावपूर्ण माहौल के बीच बेतालघाट ब्लॉक से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने हालात को और गंभीर बना दिया। गुरुवार दोपहर ब्लॉक प्रमुख चुनाव से कुछ ही समय पहले अचानक फायरिंग हो गई, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। गोली लगने से एक स्थानीय ग्रामीण घायल हो गया, जिसे तुरंत बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के पैर में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीबारी चुनाव से ठीक पहले हुई और इसका मकसद माहौल बिगाड़ना हो सकता है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हमला था ताकि चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाली जा सके और विरोधी पक्ष में डर का माहौल बनाया जा सके। कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर के बाहर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद बेतालघाट समेत पूरे इलाके में चुनावी तनाव और बढ़ गया है, जबकि स्थानीय लोग चुनाव की निष्पक्षता को लेकर गहरी चिंता में हैं।