
Oplus_131072
नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र खुर्पाताल गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने खेत में काम करते वक्त अचानाक ज़हर खा लिया। 35 साल की विमला सुबह घर से रोज़ की तरह खेत में काम करने निकली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि उसने खेत में ही कोई जहरीली चीज़ गटक ली। जब तक किसी को कुछ समझ आता, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।
परिजन किसी तरह आनन फानन में उसे नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लाए। अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निशा उपाध्याय ने बताया कि महिला को काफी गंभीर हालत में लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां अब वो आईसीयू में भर्ती है।
फिलहाल जहर खाने की वजह क्या रही, ये अभी किसी को नहीं पता।