
हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के गेट के बाहर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने घास-पत्तों के नीचे एक बेसुध युवक को पड़ा देखा। युवक की कोई हरकत न देखकर लोगों को शक हुआ कि यह शव है। तुरंत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई।
करीब साढ़े बारह बजे की इस घटना के दौरान गेट के पास जमा लोगों ने युवक को कई बार आवाज देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह निष्क्रिय रहा। इससे मौके पर मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मी भी सकते में आ गए। तकरीबन 10 से 15 मिनट तक मौके पर हड़कंप बना रहा।
इसी बीच अचानक शोर-शराबा सुनकर युवक उठ खड़ा हुआ, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। पूछताछ करने पर युवक बिना कुछ बताए वहां से चला गया।
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से निकल गया, जिससे अब यह पता नहीं चल पाया कि वह कौन था और क्यों वहां इस तरह से लेटा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।