
ऋषिकेश में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान निकाले गए मशाल जुलूस में एक युवक झुलस गया। युवक ने बुझती मशाल पर केन से ज्वलनशील पदार्थ डालने की कोशिश की, जिससे अचानक आग भड़क उठी और वह उसकी चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग युवक के कपड़ों तक पहुंच गई, जिससे घबराकर वह पास के पेट्रोल पंप की ओर दौड़ पड़ा। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अगर युवक जलती आग के साथ पेट्रोल पंप तक पहुंच जाता, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था, जिससे पूरे इलाके को नुकसान पहुंचने की आशंका थी।
गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी की बाल्टी से आग बुझा दी, जिससे युवक की जान बच गई और एक भयावह हादसा होते-होते टल गया। इस घटना के बाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मशाल जुलूस या किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है। ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग सावधानीपूर्वक किया जाए, अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकता है। यह घटना दिखाती है कि थोड़ी-सी लापरवाही भी बड़ी तबाही का कारण बन सकती है।