
नैनीताल। जिला मुख्यालय नैनीताल में गुरुवार को औषधि नियंत्रण विभाग ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों में अनियमितताएँ मिलने पर विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुछ के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की, जबकि कुछ पर दवा क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत के निर्देश पर हुई इस छापेमारी में हिमानी मेडिकल स्टोर, सांई संजीवनी मेडिकोज, प्रकाश मेडिकल स्टोर और पॉपुलर मेडिकोज सहित कई प्रतिष्ठानों की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान कुछ स्टोरों में दवाओं के रखरखाव में लापरवाही, आवश्यक दस्तावेजों की कमी और फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति जैसी खामियाँ पाई गईं।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि अनियमितताओं के चलते कई मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की गई है और उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई है। वहीं, मोहिंदर केमिस्ट और राम सिंह संत सिंह मेडिकल स्टोर को उचित बिलिंग और दवा भंडारण के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा, दो मेडिकल स्टोरों से दो-दो दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए हैं। इस पूरी कार्रवाई में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार भी शामिल रहे।