
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में टैक्सी बाइकों के लिए पार्किंग की नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब टैक्सी बाइक चालकों को धर्मशाला के पास निर्धारित शुल्क देकर दोपहिया वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। पुलिस ने अनाउंसमेंट कर सभी टैक्सी बाइक चालकों को वाहनों को तय स्थान पर पार्क करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को हुई बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि शहर की सड़कों से दोपहिया टैक्सी बाइकों को हटाकर तल्लीताल धर्मशाला, मल्लीताल लकड़ी टाल और बीडी पांडे अस्पताल के पास पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। हालांकि, शनिवार शाम तक पार्किंग स्थल पर कोई टैक्सी बाइक खड़ी नहीं हुई। इस पर एसओ रमेश बोरा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सड़क से टैक्सी बाइक न हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।