नैनीताल:रुद्रपुर शहर में इंदिरा चौक के पास स्थित सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार को सोमवार की देर रात प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रस्तावित आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना (NHAI प्रोजेक्ट) के तहत की गई, क्योंकि मजार निर्माणाधीन मार्ग में बाधा बन रही थी।
प्रशासन ने बताया कि संबंधित पक्षों को पहले ही नोटिस जारी कर सूचना दी जा चुकी थी, ताकि कानून व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न न हो।
कार्रवाई सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे शुरू की गई, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चंद घंटों में मजार को पूरी तरह समतल कर दिया।
कार्रवाई से पहले शहर के डीडी चौक से इंदिरा चौक तक ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया, और वैकल्पिक मार्ग से काशीपुर व किच्छा की ओर यातायात डायवर्ट किया गया।एहतियातन मीडिया को नगर निगम गेट से आगे नहीं जाने दिया गया।
मौके पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एडीएम, एसडीएम, एमएनए और एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।सुबह जब लोग उठे तो मजार को नदारद देखकर हैरान रह गए। रातों-रात हुई इस कार्रवाई की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया से लेकर बाज़ारों तक, हर जगह इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गईं।