
हल्द्वानी । उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कलसिया नाले का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में मानसून से पहले की तैयारियों का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि सिंचाई विभाग की ओर से नाले के चैनलाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. अब तक इस कार्य का करीब 25 प्रतिशत हिस्सा पूरा किया जा चुका है.
एसडीएम ने तहसीलदार को आदेश दिए कि नाले के आसपास जहां भी अतिक्रमण हुआ है उसकी तुरंत पहचान की जाए और हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए. साथ ही सिंचाई विभाग को भी निर्देशित किया गया कि बाकी बचे काम को अगले 15 दिन के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए ताकि बारिश के मौसम में जल निकासी में कोई परेशानी न हो.
प्रशासन की ओर से बाढ़ की किसी भी संभावना को रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. कार्य की प्रगति को लेकर आगे भी जानकारी साझा की जाती रहेगी.