
भीमताल/नैनीताल, 4 जून – भीमताल ब्लॉक के दूरस्थ गांव बानना की 76 वर्षीय दिव्यांग महिला माधवी देवी को आखिरकार 10 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उनका आधार कार्ड मिल गया। वर्षों से आधार कार्ड न बन पाने के कारण वह सरकारी योजनाओं से वंचित थीं। परंतु इस गंभीर मामले को जब समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने जिलाधिकारी वंदना सिंह के संज्ञान में लाया, तो प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाई।
पूरन बृजवासी द्वारा ट्वीट और ईमेल के माध्यम से जिलाधिकारी को जानकारी देने के तीन दिन के भीतर ही आधार सेवा टीम को माधवी देवी के घर भेजा गया। आधार ऑपरेटर पंकज ने सिस्टम के साथ बानना पहुंचकर मौके पर ही उनका आधार कार्ड बनाया।
आधार कार्ड बनते ही माधवी देवी एवं उनके परिजनों के चेहरे पर राहत और खुशी नजर आई। उन्होंने जिलाधिकारी वंदना सिंह और समाजसेवी पूरन बृजवासी का हृदय से आभार व्यक्त किया।
एक और जरूरतमंद दिव्यांग को मिली मदद
पूरन बृजवासी ने एक अन्य दिव्यांग व्यक्ति, चंद्रशेखर पुनेरा (मूल निवासी पिथौरागढ़, वर्तमान निवासी अमरावती कॉलोनी, हल्द्वानी) का भी मामला उठाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम को उनके घर भेजा गया, जहां उनका भी आधार कार्ड बनाया गया। पुनेरा परिवार ने भी इस मानवीय सहयोग के लिए प्रशासन और समाजसेवी को धन्यवाद दिया।