देहरादून: उत्तराखंड 2015 बैच की IPS अधिकारी रचिता जुयाल ने हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दिया है। सोमवार को उन्होंने इस्तीफे को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों से लिया है।
IPS रचिता जुयाल ने कहा, मैंने 10 वर्षों की सेवा पूर्ण करने के बाद यह निर्णय लिया है। यह पूरी तरह से निजी कारणों पर आधारित है। हर किसी की जिंदगी में कुछ लक्ष्य और योजनाएं होती हैं और मैं अब अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ना चाहती हूं।
उन्होंने बताया कि यह विषय उनके परिवार में लंबे समय से चर्चा में था और उचित समय आने पर उन्होंने त्यागपत्र सौंपा। जुयाल वर्तमान में सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।
हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। कुछ राजनीतिक नेताओं ने आरोप लगाया कि एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी को रंगे हाथों पकड़वाने के बाद उन्हें दबाव में आकर इस्तीफा देना पड़ा। इस पर रचिता ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन अपने बयान में इस फैसले को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया।
IPS जुयाल ने अपने दस साल के कार्यकाल को सार्थक और गर्वपूर्ण बताया और कहा कि उन्हें उत्तराखंड में कई अहम जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिला। उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में किसी न किसी रूप में प्रदेश से जुड़ी रहेंगी और योगदान देती रहेंगी।
रचिता ने हाल ही में फिल्म निर्देशक यशस्वी जुयाल से विवाह किया है, जो बॉलीवुड अभिनेता और डांसर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं। दोनों की मुलाकात कोविड काल के दौरान समाज सेवा कार्यों में हुई थी। उल्लेखनीय है कि रचिता के पिता और नाना दोनों ही पुलिस अधिकारी रह चुके हैं।