नैनीताल: हाईकोर्ट के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पालिका ने बारह पत्थर और फांसी गधेरा (रॉक हाउस) क्षेत्र में नगर प्रवेश चुंगी फिर से स्थापित कर दी है। यह चुंगी 11 वर्षों पहले न्यायालय के आदेश पर बंद कर दी गई थी, जिसे अब फिर से चालू कर दिया गया है। चुंगी शुरू होने के साथ ही पर्यटकों की गाड़ियों से ₹110 शुल्क वसूला जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी।
नैनीताल में ट्रैफिक समस्या को लेकर दायर एक जनहित याचिका के तहत नगर पालिका ने अदालत से बारह पत्थर और फांसी गधेरा में पुरानी चुंगियों को फिर से शुरू करने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने यह चुंगियाँ वर्ष 2014 में बंद करने के आदेश दिए थे।
आज हुई सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बारह पत्थर और फांसी गधेरा में प्रवेश चुंगी को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी। इसके तुरंत बाद नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों को तैनात कर चुंगी से टोल वसूली का कार्य शुरू कर दिया। अभी यह शुल्क पुराने दर के अनुसार ₹110 ही रखा गया है।
उधर, न्यायालय के ट्रैफिक सुधार के निर्देशों के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। जनता से अपील की गई है कि सड़कों के किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को तत्काल हटा लिया जाए, अन्यथा पुलिस उन्हें क्रेन की मदद से जब्त कर लेगी। इसके अलावा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क किनारे बनी दुकानों के आगे निकली झांपों और सड़क पर रखे सामान को तीन दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अवैध फड़ और ठेलियों को भी नगर पालिका की मदद से हटाया जाएगा।