हल्द्वानी (नैनीताल): हल्द्वानी शहर की शांत फिजाओं में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक मामूली सड़क हादसे के बाद दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई और देखते ही देखते मामला फायरिंग तक पहुंच गया। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि फायरिंग के दौरान दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
कार की टक्कर बनी विवाद की जड़
जानकारी के अनुसार जीबी पंत मार्ग निवासी एक युवक अपने दोस्त के साथ कार से शहर की ओर आ रहा था। तभी रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा पेट्रोल पंप के पास एक दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का साथी घायल हो गया।
टक्कर के बाद जब पीड़ित अपने घायल दोस्त को दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ी और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी दौरान एक आरोपी ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और युवक समय रहते बच गया।
आरोपियों ने पीड़ित की कार पर पत्थरों से भी हमला किया। पीड़ित की तहरीर के मुताबिक हमलावरों ने न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि उन्हें और उनके दोस्त को बुरी तरह पीटा भी।
पुलिस ने शुरू की जांच
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। “शहर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी,” – कोतवाली प्रभारी ने कहा।