
नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक झकझोर देने वाली वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। मामूली घरेलू विवाद के बाद एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना गफूर बस्ती की है, जहां अमरीका नाम का युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में रहकर कूड़ा बीनने का काम करता था। सोमवार रात उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि उसने पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया।
पत्नी ने यह बात अपने भाइयों संजय, मनोज और देवा को बता दी। तीनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। वे तुरंत पहुंचे और अमरीका को घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक अमरीका बेहोश हो चुका था। तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
अगली सुबह मौसी ने अमरीका को बेसुध हालत में देखा और तुरंत अस्पताल ले गईं। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बनभूलपुरा पुलिस ने तीनों साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।