
रुड़की, झबरेड़ा: रुड़की के शिव चौक पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि घायल युवक को बोनट पर घसीटते हुए एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई। घायल कादिर अली (25) की चीख-पुकार और राहगीरों की कोशिशों के बावजूद चालक रुका नहीं।
घटना दोपहर करीब दो बजे की है। कादिर अली, निवासी कोटवाल आलमपुर गांव, झबरेड़ा बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे। शिव चौक पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के प्रभाव से कादिर उछलकर कार के बोनट पर गिर
टक्कर के बाद चालक ने कार रोकने के बजाय उसकी गति तेज कर दी। घायल कादिर कार के बोनट पर फंसे हुए मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोग और राहगीर कार का पीछा करते रहे।
कार चालक ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गोरखनाथ मंदिर के पास अचानक ब्रेक लगाई और कादिर को सड़क किनारे गिराकर फरार हो गया।घायल कादिर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कादिर के दोनों हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़ित के स्वजनों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आरोपित की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें जुटी हुई हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। स्थानीय लोग कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।