
देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला अब भारत ने ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने देर रात पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. खबर है कि इस हमले में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. इस कार्रवाई के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. खास तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून के अलग अलग हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियों ने संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी है. शहर से लेकर दूरदराज के इलाकों तक पुलिस की टीमों के साथ अर्धसैनिक बल भी सर्च अभियान में जुटे हुए हैं. जो भी बाहरी लोग यहां रह रहे हैं उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. थानों में लाकर पूछताछ भी की जा रही है. हर उस व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है जो किसी भी तरह से संदेह के घेरे में आता है.
दरअसल बाईस अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अचानक गोलियां बरसा दी थीं. इस हमले में छब्बीस लोगों की जान चली गई थी. तब से ही देश के हर कोने में गुस्सा था. लोग चाह रहे थे कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए. केंद्र सरकार भी लगातार रणनीति बना रही थी. और आखिरकार छह और सात मई की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी अड्डों को मिसाइल से उड़ा दिया.
इस कार्रवाई के बाद देहरादून में सुरक्षा और चौकसी को और बढ़ा दिया गया है. पुलिस सादी वर्दी में भी गश्त कर रही है. खासकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता और तेज कर दी गई है. अधिकारियों का साफ कहना है कि किसी भी संदिग्ध को बख्शा नहीं जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई हैं.